ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
विरोध में ट्रैक्‍टर से संसद पहुंचे इनेलो सांसद दुष्‍यंत चौटाला
By Deshwani | Publish Date: 15/12/2017 5:21:16 PM
विरोध में ट्रैक्‍टर से संसद पहुंचे इनेलो सांसद दुष्‍यंत चौटाला

नई दिल्ली, (हि.स.)। ट्रैक्टर-ट्रॉली को वाणिज्यिक वाहन की श्रेणी में शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को ट्रैक्टर से संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को वाणिज्यिक वाहन की संज्ञा देकर सरकार किसानों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।


संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप अपने 18 जनपथ स्थित सरकारी आवास से हरे रंग का ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर सीधे-सीधे किसान से जुड़ा हुआ है। देशभर के किसानों का एक मात्र साधन ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर को वाणिज्य वाहनों की सूची में शुमार करने से गरीब किसानों की समस्याएं और बढ़ जाएंगी। चौटाला ने कहा कि ट्रैक्टर को वाणिज्यिक वाहन की श्रेणी में शामिल कर केंद्र सरकार कहीं न कहीं किसानों पर आर्थिक बोझ डाल रही है।


उन्होंने कहा कि सरकार इसे वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में कैसे शामिल कर सकती है। चौटाला ने इस संबंध में जारी अधिसूचना को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार जब तक अपना आदेश वापस नहीं लेगी वह इसी प्रकार ट्रैक्टर से संसद आएंगे।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS