ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
कोहरे के कारण 17 ट्रेनें लेट, दो का समय बदला और 10 रद्द
By Deshwani | Publish Date: 11/12/2017 11:16:59 AM
कोहरे के कारण 17 ट्रेनें लेट, दो का समय बदला और 10 रद्द

नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के कारण सोमवार को 17 रेलगाड़ियां घंटों देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं। इसके अलावा दो रेलगाड़ियों के प्रस्थान का समय बदला गया और 10 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

 

उत्तर रेलवे ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12137 पंजाब मेल, रेलगाड़ी संख्या 13413 फरक्का एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 14055 ब्रह्मपुत्र मेल, रेलगाड़ी संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12401 मगध एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 9809 कोटा निजामुद्दीन स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 22481 जोधरपुर-दिल्ली एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12557 सप्तक्रांति, रेलगाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची।

 

इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस दिल्ली- अलिपुरद्वार, रेलगाड़ी संख्या 12420 गोमती एक्सप्रेस नई दिल्ली-लखनऊ, रेलगाड़ी संख्या 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार-सीतामढ़ी, रेलगाड़ी संख्या 14212 नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, रेलगाड़ी संख्या 13258 आनन्द विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 14208 दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 12782 निजामुद्दीन-मैसूर स्वर्ण जयंती, रेलगाड़ी संख्या 12642 त्रिकूरल एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 14218 चंडीगढ़-प्रयाग ऊंचाहार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। 

 

वहीं, रेलगाड़ी संख्या 9810 निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल और रेलगाड़ी संख्या और 12506 आनंद विहार-गुवाहाटी पूर्वोत्तर एक्सप्रेस के प्रस्थान का समय बदल कर रवाना किया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS