ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
इस साल दसवीं बार रविवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
By Deshwani | Publish Date: 21/10/2017 2:41:23 PM
इस साल दसवीं बार रविवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली, (हि.स.)। विधान सभा चुनाव के मुहाने पर खड़े गुजरात में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्षी कांग्रेस जहां सूबे में चुनावी वैतरणी पार करने की तैयारियोें में जुटे हैं, वहीं 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राज्य का दौरा कर कई नई सौगात देने वाले हैं। इस दौरान वह भावनगर और वडोदरा जिलों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी वहां केंबे की खाड़ी में भावनगर जिला के घोघ और भरूच जिला के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल ऑफ (रो-रो) सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेतृत्व काफी गंभीरता से अपनी रणनीति बना रहा है। रविवार को मोदी के गुजरात पहुंचने से ठीक पहले शनिवार को भाजपा प्रदेश इकाई के आला नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर चुके होंगे । नरेन्द्र मोदी इस साल मार्च से लगातार अब तक अपने गृह राज्य का 9 बार दौरा कर चुके हैं । वह 10वीं बार रविवार को फिर गुजरात पहुंच रहे हैं । दरअसल, राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव को इस बार भाजपा के लिए खासा महत्वपूर्ण और चुनौती वाला माना जा रहा है। 

पिछले 15 वर्षों के बाद अब यह पहला मौका होगा जब भाजपा मोदी के बगैर विधान सभा चुनाव में उतर रही है। वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी के राज्य की राजनीति से निकल बतौर प्रधानमंत्री केंद्र की राजनीति में जाने के बाद गुजरात में राजनीतिक हालात पहले से कुछ बदले हैं। पाटीदार आंदोलन ने भी भाजपा को असहज करने की भूमिका तैयार कर दी है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री लगातार अपने गृह राज्य का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही सूबे का दौरा कर भाजपा की घेराबंदी की अलख जगा चुके हैं। गुजरात विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर के ही मैदान में उतरेगी। ऐसे में मोदी और शाह की जोड़ी के सामने गृह राज्य में अपनी साख बरकरार रखने की चुनौती मिल सकती है।

प्रधानमंत्री के हाल के गुजरात दौरों पर नजर डालें तो साफ मालूम होता है कि खुद मोदी भी गुजरात चुनाव को लेकर कितना सजग हैं। वह इस वर्ष 8 मार्च को गुजरात के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सरपंचों को संबोधित किया था। 7 अप्रैल को मोदी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बोटाड पहुंचे थे। अप्रैल में 16 व 17 तारीख को मोदी सूरत में एक अस्पताल और पशुओं के चारा उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करने गए थे। 22 मई को वह कांडला पोर्ट पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने गए थे और जून के अंत में वे दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे थे। इसके बाद जुलाई में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने भी वह पहुंचे। अगस्त में उन्होंने नर्मदा महोत्सव में भाग लिया था। मोदी 4 सितम्बर को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखी और इसके बाद 17 सितम्बर को वे अपने जन्मदिन पर भी राज्य में थे। मोदी 7 व 8 अक्टूबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर थे। तब उन्होंने राजकोट, वडनगर और गांधीनगर में विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की नींव रखी थी और कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया था। इसी माह प्रधानमंत्री ने 16 अक्टूबर को गांधीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और अब 22 अक्टूबर को फिर गुजरात पहुंच रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS