ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
राष्ट्रीय
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के कृषि रोड मैप की करेंगे लॉचिंग
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 9:35:18 PM
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के कृषि रोड मैप की करेंगे लॉचिंग

पटना,  (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ​बिहार के वर्ष 2017-22 के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये के तीसरे कृषि रोड मैप की लॉचिंग करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां कहा कि राष्ट्रपति से कृषि रोड मैप का लॉचिंग के लिए अनुरोध किया गया है। शीघ्र ही तारीख तय होगी। बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति के रूप में पहला बिहार दौरा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाले जदयू ने विपक्ष में रहते रामनाथ कोविंद का समर्थन दिया था। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार की 76 फीसदी आबादी कृषि पर आधारित है। कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए कृषि रोडमैप बनाया गया है । इससे उत्पादकता बढ़ेगी । किसानों की आमदनी बढ़ाना भी हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि किसानों की आमदनी बढ़े। हमारी दृष्टि में किसान का मतलब सिर्फ जमीन का मालिक नहीं है बल्कि वह हर आदमी है जो खेतों में काम करता है। उन्होंने कहा कि हर हिन्दुस्तानी की थाली में एक बिहारी व्यंजन हो, यही मेरा उद्देश्य है।
कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे | 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS