ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
सुशील कुमार मोदी ने किया नया खुलासा, लालू की बेटी सांसद मीसा भारती को दान मिली 318 डिसमिल जमीन
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 8:07:02 PM
सुशील कुमार मोदी ने किया नया खुलासा, लालू की बेटी सांसद मीसा भारती को दान मिली 318 डिसमिल जमीन

पटना, (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी एवं सांसद मीसा भारती को पटना जिला के मनेर की चंद्रकांता देवी से 2006 में दान में 318 डिसमिल जमीन का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 4 अप्रैल से अब तक लालू परिवार को घर-जमीन दानकर्ता के रूप में चंद्रकांता देवी 11वीं दानकर्ता बनी हैं। उन्होंने कहा कि पद एवं प्रभाव का इस्तेमाल कर लालू परिवार द्वारा लोगों से घर-जमीन लिखवाने का अं​तहीन सिलसिला रहा है।

मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चंद्रकांता देवी, पति राजेश्वर सिंह, कुंजवा, मनेर, थाना बिहटा ने 8 दिसम्बर 2006 को मनेर के निलाप मौजा की उस समय की 8.06 लाख रुपये मूल्य की 318 डिसमिल जमीन दान कर दी थी । मीसा भारती ने दावा किया कि चंद्रकांता देवी पति राजेश्वर सिंह उनकी सास हैं जबकि मीसा के ससुर रामबाबू पथिक हैं न कि राजेश्वर सिंह। आश्चर्य है कि गिफ्ट ​डीड में दान प्राप्तकर्ता के रूप में तीसरी बेटी रोहिणी आचार्य को दिखाया गया है और मीसा भारती का गवाह के नाते हस्ताक्षर है। परंतु गिफ्ट डीड में फोटो मीसा भारती का लगा हुआ है और नीचे लिखा है आई हैव एक्सेप्टेड द गिफ्ट | मोदी ने सवाल उठाया है कि आखिर चंद्रकांता ने मीसा को जमीन दान में क्यों दी। क्या सेवा या मदद की जिससे खुश होकर उन्होंने अपनी संतानों के रहते हुए जमीन दान कर दी। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS