ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
नोटबंदी राजनीतिक फैसला नहीं थाः राम माधव
By Deshwani | Publish Date: 20/9/2017 12:15:16 PM
नोटबंदी राजनीतिक फैसला नहीं थाः राम माधव

नई दिल्ली। भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि नोटबंदी कभी भी राजनीतिक फैसला नहीं था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से कर चुकाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और साथ ही कालाधन का खुलासा हुआ है। माधव ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन पर चोट वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किये गये प्रमुख वादों में से एक था। केंद्र ने इस दिशा में स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना जैसे कई फैसले किये। माधव ने कहा, (भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिए) सरकार ने सिलसिलेवार फैसले किये। नोटबंदी प्रधानमंत्री द्वारा लिये गये पांच फैसलो में से एक था। 
 
उन्होंने एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह बात कही। माधव ने कहा, यह कभी भी राजनीतिक फैसला नहीं था। उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों को खारिज किया कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर नोटबंदी की घोषणा की गई थी। 
 
उन्होंने कहा, कई लोगों का मानना था कि (नोटबंदी के फैसले से) हमें राजनीति रूप से नुकसान होगा और नोटबंदी के बाद (भाजपा) सभी चुनाव हारेगी। नोटबंदी के फैसले के तुरंत बाद भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शानदार जीत दर्ज की। आरबीआई के 99 प्रतिशत नोट के बैंकिंग प्रणाली में वापस लौटने संबंधी रिपोर्ट के बारे में माधव ने कहा कि यह सोचना गलत है कि बैंकों में रुपये जमा करा दिये जाने सब कालाधन सफेद हो गया।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS