ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सांसदों के लिए ''पार्टिशन : 1947'' की विशेष स्क्रीनिंग
By Deshwani | Publish Date: 19/8/2017 3:14:51 PM
सांसदों के लिए ''पार्टिशन : 1947'' की विशेष स्क्रीनिंग

नई दिल्ली, (हिस)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने देश की आजादी के वक्त बंटवारे पर बनी फिल्म 'पार्टिशन : 1947' की विशेष स्क्रीनिंग सांसदों के लिए करने की योजना बनाई है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग रविवार को राष्ट्रीय फिल्म प्रभाग में की जाएगी।
रिजिजू ने बकायदा ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट कर कहा, 'ऐसी फिल्में व्यावसायिक हितों से परे हैं। 'पार्टिशन : 1947' के तथ्यों को देखने के लिए उत्सुक हूं। मैं विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करने जा रहा हूं।'
यह फिल्म देखने के लिए रिजिजू के द्वारा सांसदों और मीडियाकर्मियों को आमंत्रित किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह उनकी निजी पहल है। फिल्म की स्क्रीनिंग का खर्च वह स्वयं वहन करेंगे।
गौरतलब है कि 'पार्टिशन : 1947' देशभर में शुक्रवार को रिलीज हुई। यह इस साल की शुरुआत में भारत से बाहर 'वायसरॉइज हाउस' के नाम से रिलीज हुई, जो भारत और पाकिस्तान के विभाजन की कहानी है। इसमें हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, डेन्जिल स्मिथ आदि कलाकार हैं।
फिल्म का निर्माण व निर्देशन ब्रिटिश फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा ने किया है। उन्होंने रिजिजू के प्रयास को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'धन्यवाद किरन रिजिजू सर। मैं खुश हूं कि आप इसकी स्क्रीनिंग सरकार के मंत्रियों के लिए करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह आपको पसंद आएगी।'
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS