ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
दुमका सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2018 11:38:54 AM
दुमका सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

दुमका(हि.स.) | दुमका जिले के तालझारी ओपी थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर जरदहा गांव के समीप ट्रक और टाटा सूमो की टक्कर में एक महिला सहित आठ परीक्षार्थियों की मौत हो गई। घटना रविवार की अहले सुबह की है। सभी दुमका से देवघर जेएसएससी द्वारा आयोजित पंचायत सचिव की परीक्षा देने जा रहे थे। तालझारी थाना पुलिस पहुंची और घायलों में दो को दुमका सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने शिवपहाड़ निवासी पुरुषोत्तम मांझी को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुम्हारपाड़ा रेलवे स्टेशन रोड निवासी सत्यप्रकाश गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद वर्द्धमान रेफर कर दिया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य मृतकों में एक दंपति बाबूपाड़ा निवासी सौरव दत्ता एवं उसकी पत्नी सुष्मिता बोयरा हैं, जबकि रसिकपुर नागडीह निवासी सूमो चालक सह मालिक अम्बिका प्रसाद तुरी उर्फ पिंकू है। रसिकपुर निवासी संतोष गुप्ता एवं सोनुवाड़गाल निवासी षष्ठी ठाकुर, देवेंद्र गुप्ता एवं नवीन गोराई शामिल है। गंभीर रूप से घायल सत्यप्रकाश गुप्ता की भी मौत इलाज के लिए रिम्स ले जाने के क्रम में हो गई। सभी मृतक जिले के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना के बाद ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा। घटना इतनी दर्दनाक थी कि जेसीबी की मदद से सभी घायलों एवं मृतकों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जरमुंडी में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने सात को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को सदर अस्पताल में भेजा गया जहां चिकित्सकों ने एक को गंभीर अवस्था रेफर कर दिया । इस घटना से शहर में मातम का माहौल है। मृतकों के नामों की पुष्टि एसडीओ राकेश कुमार ने की है । सौरव दत्ता मसलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झिलुवा स्कूल में शिक्षक है।
इस अवसर पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने सरकार से 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और पंचायत सेवक जैसे नियुक्ति परीक्षा को ग्राम पंचायत में करने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को अविलंब सांत्वना देने की बात कही। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी के साथ बैठक कर दुर्घटना को कम करने को लेकर चर्चा करते हुए सड़कों में कहाँ क्या लगे, इसकी व्यवस्था की जायेगी। वहीं मृतक परिवार को जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था मुहैया करवायी जाएगी |

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS