ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
रांची रेलमंडल में चला सफाई जागरूकता अभियान
By Deshwani | Publish Date: 19/8/2017 5:49:12 PM
रांची रेलमंडल में चला सफाई जागरूकता अभियान

रांची, (हि.स.)। स्वच्छता पखवाड़े के चौथे दिन रांची रेलमंडल में सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान रांची ,हटिया सहित रेल मंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया। वही शनिवार को झारखंड के चक्रधरपुर, धनबाद रेलमंडलो के अन्तर्गत आने वाले स्टेशनों पर भी सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया। चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन परिसर में संत निरंकारी सेवा दल द्वारा स्वच्छता पखवड़ा के चौथे दिन श्रमदान दिया गया, वही स्वच्छ विभाजन के तहत आड्रा डिवीजन के तहत बोकारो स्टील सिटी स्टेशन स्टेशन पर स्वच्छ समाव देखा गया।
विदित हो कि भारतीय रेल दिनांक 16.08.2017 से 31.08.2017 तक स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है । इसी के तहत स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर 17 अगस्त को रेलवे द्वारा एनजीओ, स्काउट एंड गाईड, रेलवे यूनियन एवं कर्मचारियों के साथ रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता एवं परिसरों में सफाई को निरंतर बनाये रखने आदि विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया तथा यात्रियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका फीडबैक लिया गया था। इसके साथ ही स्कूलों में स्वच्छता संबंधी पेंटिग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 18 अगस्त को रेलवे कालोनी एवं अन्य रेल परिसरों में साफ-सफाई से संबंधित सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा रेल परिसरों में गंदगी न फैलाने से संबंधित सूचनाएं चिपकायी गयी । 
स्वच्छता पखवाड़ा के अगले चरण में दिनांक 20 अगस्त को स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर सभी स्टेशनों की विशेशष साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा । शनिवार यानी 19 अगस्त को सभी ए-1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनों चलाया गया तथा 20 अगस्त को शेष सभी स्टेशनों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा । इसके तहत सभी स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त डस्टबिन उपलब्ध करायी जायेगी । रेल यात्रियों के मध्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ‘फिल द डस्टबिन‘ ‘डोनेट द डस्टबिन‘ अभियान चलाया जायेगा । 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS