ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका ने की हाफिज पर मुकदमा चलाने की अपील
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2018 2:27:34 PM
अमेरिका ने की हाफिज पर मुकदमा चलाने की अपील

वाशिंगटन  (हि.स.)। अमेरिका ने गुरुवार को आतंकी सरगना हाफिज सईद के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की अपील की है। यह अपील ऐसे समय में की गई है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि सईद के खिलाफ कोई मामला नहीं है।
विदित हो कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ‘जियो टीवी’ पर प्रसारित एक साक्षात्कार में सईद को ‘साहिब’ कह कर संबोधित किया था। जब उनसे यह पूछा गया कि सईद के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘‘ हाफिज साहिब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है। जब कोई मामला दर्ज हो, तभी कार्रवाई की जा सकती है।’’
इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि सईद के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्होंने पाकिस्तान को इस बारे में बता दिया है। वह संयुक्त राष्ट्र से घोषित आतंकी है।
नोर्ट ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ हमने पाकिस्तान सरकार के समक्ष पूरी स्पष्टता से अपनी बात और चिंताएं रख दी हैं। हमारा मानना है कि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने के कारण उसे लक्षित प्रतिबंधों के लिए ‘यूएनएससी 1267 के तहत अलकायदा प्रतिबंध समिति’ की सूची में शामिल किया गया है।’’

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सईद के बारे में अब्बासी की टिप्पणियों वाली खबरें ‘‘निश्चित ही’’ देखी हैं। साथ ही हीथर ने कहा, ‘‘हम उसे एक आतंकवादी और एक विदेशी आतंकवादी संगठन का हिस्सा मानते है। हमारा मानना है कि वह 2008 के मुंबई हमलों का सूत्रधार था। इस हमले में अमेरिकियों समेत कई लोगों की मौत हो गई थी। ’’
हीथर ने कहा कि अमेरिका-पाकिस्तान संबंध के मामले पर पूरा ट्रंप प्रशासन एकजुट है। अमेरिका ने इस माह ही शुरुआत में पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी थी और उस पर आतंकवाद के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ सैन्य एवं खुफिया सहयोग रोक दिया था। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि उसे पाकिस्तान से इस बारे में कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS