ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
भारतीय मूल की 11 वर्षीय छात्रा को अमेरिका का शीर्ष युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
By Deshwani | Publish Date: 20/10/2017 5:20:40 PM
भारतीय मूल की 11 वर्षीय छात्रा को अमेरिका का शीर्ष युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

वाशिंगटन, (हि.स.)। भारतीय मूल की एक 11 वर्षीय छात्रा गीतांजलि राव को 'टॉप यंग साइंटिस्ट' अवॉर्ड के लिए चुना गया है। उन्हें पानी में शीशा प्रदूषण पता करने का सस्ता तरीका विकसित करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गीतांजलि राव को उन दस प्रतियोगियों में से चुना गया है जिन्हें अपने विचार को विकसित करने के लिए शीर्ष वैज्ञानिकों के साथ तीन महीने बिताने के लिए चुना गया था। उन्होंने जो उपकरण बनाया है, वह कॉर्बन नैनोट्यूब्स के ज़रिए पानी में शीशा होने का पता लगाता है। अब तक पानी में शीशा की जांच काफ़ी महंगी होती थी और पानी के नमूनों को लैब में भेजना पड़ता था।

 

गीतांजलि ने कहा कि उनकी खोज अमरीका के मिशिगन प्रांत के फ्लिंट शहर में साल 2014-15 में हुए जल प्रदूषण से प्रेरित है। इस मामले में अधिकारियों पर आपराधिक मुक़दमा चल रहा है जिसमें जान लेने की धाराएं भी शामिल हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS