ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
जवाबदेही अदालत में नवाज, मरियम और दामाद सफदर पर आरोप तय
By Deshwani | Publish Date: 20/10/2017 1:48:57 PM
जवाबदेही अदालत में नवाज, मरियम और दामाद सफदर पर आरोप तय

इस्लामाबाद, (हि.स.)।पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने गुरुवार को भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी पुत्री मरियम और दामद पर आरोप तय कर दिए। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 

अदालत ने तीनों को आरोपी पाया। उनके पर लंदन में आलीशान फ्लैट का मालिकाना हक रखने का आरोप है। समाचार पत्र डॉन के अनुसार, अदालत ने कहा, “ शरीफ, उनकी बेटी और दामाद मुहम्मद सफदर आरोपी पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आरोप मुक्त करने की याचिका दायर की थी।”

 

इस दौरान मरियम और उनके पति कोर्ट में मौजूद थे, जबकि नवाज शरीफ ने पेशी के लिए अपने प्रतिनिधि को भेजा था। वह ब्रिटेन में अपनी बीमार पत्नी का इलाज करा रहे हैं, जिसके कारण वह कोर्ट में पेश नहीं हुए।

 

विदित हो कि पनामा पेपर्स मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दो महीने पहले कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा लीक केस में संयुक्त जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर नवाज शरीफ को आय का स्त्रोत नहीं बताने का दोषी पाया था। इसके बाद पांच सदस्यीय पीठ ने सर्वसम्मति से नवाज को अयोग्य ठहरा दिया था।

 

हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS