ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
संपादकीय
फटाफट क्रिकेट: दिग्गजों पर भारी पड़े नये चेहरे - रमेश ठाकुर
By Deshwani | Publish Date: 31/1/2018 1:18:51 PM
बेंगलुरु में क्रिकेट खिलाड़ियों के बिकने के लिए लगाया गया दो दिन का नीलामी मेला खत्म हो गया। जिन खिलाड़ियों के ज्यादा मोल लगने का अनुमान था, उनको खरीदारों ने नकार दिया। लेकिन जिन्हें कोई पूछता तक नहीं था वे काफी ऊंची कीमत पर बिके। धुरंधरों की कीमत न लगने को आईपीएल के इतिहास में बड़ा बदलाव कहा जा रहा है। इस बार अनकैप्ड प्लेयर्स दिग्गजों पर भारी पड़े। टीम मालिकों ने आईपीएल के इस सीजन में खिलाड़ियों के खरीदने का पैमाना पूरी तरह से बदल दिया। इस सीजन में दो निलंबित टीमों की भी वापसी हो रही है। 11वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स फिर मैदान में दिखेंगी। 
 
आयोजकों की माने तो इनके आने से रोमांच बढ़ेगा। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पिछले दसों सीजन के सुपर स्टार खिलाड़ी इस बार औंधे मुंह गिर जाएंगे। पिछले साल की तरह 11वें सीजन में भी आठ टीमें होंगी। सभी आठों टीमों के लिए कुल 169 खिलाड़ी खरीदे गए, जिसमें 113 हिंदुस्तान के हैं और 56 विदेशी। रकम की बात करें तो 431.70 करोड़ रुपये नीलामी के लिए खर्च किए गए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और भारत के जयदेव उनादकट इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। देखा जाए तो दर्शक भी खेल मैदान में अब नए चेहरों को देखना चाहते हैं। दर्शकों की चाहत को पूरा करने के लिए ही टीम मालिकों ने इस बार ये बदलाव किया है। 
 
क्रिकेट प्रेमियों के अलावा बीसीसीआई और देश-दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल का इंतजार बेसब्री से रहता है। इंतजार भी क्यों न हो, आखिर यह लीग कमाई और शोहरत का जरिया जो बन गई है। इस खेल में खिलाड़ियों के लिए बेशुमार पैसा तो है ही, नये खिलाड़ियों के लिए मौके भी बहुत हैं। यही वजह है कि आईपीएल ने कई अनजान चेहरों को नई पहचान दी है। इसलिए हर कोई इस चमत्कारी आयोजन से जुड़कर अपनी जिंदगी बदलना चाहता है। 
 
पूर्व में लीग के दस सेशन सपन्न हो चुके हैं। अब 11वें की बारी है। इसके लिए हुई नीलामी में टीम मालिकों में नीता अंबानी, प्रिटी जिंटा, जूही चावला, जाह्नवी मेहता समेत कई नामचीन हस्तियों ने खिलाड़ियों की बोली लगाई और कई अनजान चेहरों पर भी दांव लगाया। टीम इंडिया के लिए खेल चुके क्रिकेटर्स किसी परिचय के मोहताज नहीं होते, लेकिन फटाफट कहीं जाने वाली इस किक्रेट लीग ने ऐसे अनगिनत क्रिकेटरों को भी शोहरत और कमाई की बुलंदी पर पहुंचाया है, जिनको पहले कोई पहचानता भी नहीं था।
 
इस साल के आईपीएल आयोजन में कुछ बदलाव किया जा रहा है। टीम मालिकों ने ऐसे चेहरों को शामिल किया है जिनकी उम्मीद कोई नहीं कर सकता था। नेपाल के खिलाड़ियों की भी बोली लगाई गई। नेपाल के खिलाड़ी संदीप को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने बीस लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा। नेपाली क्रिकेटर संदीप के अलावा कनाडा के तारिक हमजा भी आईपीएल की नीलामी की 580 खिलाड़ियों की सूची में एसोसिएट देशों का हिस्सा बनें। उनके भी भाव लगाए गए। गौरतलब है दो वर्ष पहले अंडर- 19 विश्वकप में नेपाल के संदीप का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब उन्होंने टूर्नामेंट में पंद्रह विकेट लेकर खलबली मचा दी थी। उस वक्त यह खिलाड़ी टूर्नामेंट के दूसरे नंबर का गेंदबाज बना था। आईपीएल आयोजकों की निगाहें इस खिलाड़ी पर तभी से टिकीं थीं।
 
बोली में इस ज्यादा बड़े नामों को तवज्जो नहीं दी गई। जो कभी करोड़ों में बिकते थे, उनका मोल इस बार नहीं लगा। कुल मिलाकर आईपीएल-2018 की नीलामी ने धुरंधरों को धरातल पर ला दिया। हरफनमौला खिलाड़ी गौतम गंभीर व युवराज सिंह जैसे प्लेयरों की बोली पर कभी होड़ लगा करती थी लेकिन इस बार ऐसे दिग्गज आसमान से जमीं पर आ गिरे हैं। इनकी जगह इस बार अनजान चेहरों ने ले ली। कुछ नाम वास्तव में हैरान कर देने वाले हैं। इसे बदलाव ही कहेंगे कि ऑटो चलाने वाले का बेटा मोहम्मद सिराज करीब ढाई करोड़ में खरीदा गया। वहीं हिंदुस्तान के शीर्ष उद्योगतियों में से एक कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे को पहली बार लगी बोली में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन दोबारा लगी बोली में आर्यमन बिड़ला को 30 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया। इस खिलाड़ी की पहचान महज एक रणजी मैच खेले प्लेयर की है। 
 
आयोजक मौजूदा सीजन में कई तरह के बदलाव करना चाहते हैं। बदलाव इसलिए ताकि दर्शक बोर न हों। तभी तो बड़े खिलाड़ियों को इस बार ज्यादा तवज्जो न देकर नए चेहरों पर फोकस किया। नेपाल, कनाड़ा, अफगानिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों से खिलाड़ियों को खरीदने का मुख्य मकसद यही है कि खेल के रोमांच में नया तड़का डाला जाए। आंकड़ों की माने तो आईपीएल का क्रेज कभी नीरस नहीं हुआ, हर सीजन में दर्शकों की संख्या में इजाफा होता गया। मौजूदा सीजन में भी दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 
(हिन्‍दुस्‍थान समाचार)
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS