ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
चिंता कम होने के बाद सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा
By Deshwani | Publish Date: 15/2/2018 5:13:02 PM
चिंता कम होने के बाद सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा

 मुंबई। मुद्रास्फीति को लेकर चिंता कम होने तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक  एक्सचेंज का निफ्टी आज 0.42 प्रतिशत तक चढ़ गए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 141.52 अंक या 0.41 प्रतिशत के लाभ से 34,297.47 अंक पर पहुंच गया। 

 
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.60 अंक या 0.42 प्रतिशत के लाभ से 10,545.50 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने 10,618.10 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।
 
ब्रोकरों ने कहा कि जनवरी महीने की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति छह महीने के निचले स्तर 2.84 प्रतिशत पर आ गई है। इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के परिणाम भी बेहतर रहे हैं। इससे यहां धारणा मजबूत हुई। 
 
वॉल स्ट्रीट में कल रात दर्ज हुई तेजी के बाद आज एशियाई बाजारों में भी मजबूती रही। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 728.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 152.39 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS