ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
एचसीएल को 2194 करोड़ का मुनाफा
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2018 5:04:55 PM
एचसीएल को 2194 करोड़ का मुनाफा

मुंबई (हि.स.)। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में भारतीय कंप्यूटर क्षेत्र की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के मुनाफे में मामूली बढ़त दग्ज की गई और यह 2194 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में (दिसंबर 2017) एचसीएल टेक का मुनाफा 2,188 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 3 फीसदी और सालाना आय में 8.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12808 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 12,434 करोड़ रुपए जर्ज की गई थी।
वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की डॉलर आय 3.1 फीसदी की बढ़त के साथ 198.8 करोड़ डॉलर हो गई है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय 192.8 करोड़ डॉलर रही थी।
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक का एबिट 2450 करोड़ रुपए से बढ़कर 2510 करोड़ रुपए रहा है जबकि एबिट मार्जिन 19.7 फीसदी से घटकर 19.6 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी की एट्रीशन रेट 15.7 फीसदी से घटकर 15.2 फीसदी पर रही है। एचसीएल टेक के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही है। कंपनी की ओर से कहा गया कि कंपनी के ऑर्गेनिक बिजनेस और अधिग्रहित कंपनियों के बिजनेस में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के इंजीनियरिंग सेक्टर में भी अच्छा रिटर्न मिला है। कंपनी अपने भारतीय कारोबार पर फोकस बढ़ा रही है। हाल ही में मोड 1-2-3 सेवाओं के लिए एचसीएल ने ऑटोनॉमिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में 20 ट्रांसफॉर्मेशनल डील पर हस्ताक्षर किए हैं। मोड 1-2-3 स्ट्रेटेजी के तहत उपभोक्ताओं के तक पहुंच बनाना आसान हुआ है और इंडस्ट्री के ग्रोथ को उछाल मिला है। सालाना आधार पर 11.2 प्रतिशत तक ग्रोथ हुई है। इसके अलावा पिछले एक साल में कंपनी को करेंसी टर्म में 14.1 फीसदी तक राजस्व प्राप्त हुआ है। इंजीनियरिंग और आर एंड डी सर्विस में 37.7 फीसदी, इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस में 11.5 फीसदी और एप्लीकेशन सर्विस में 7.3 फीसदी की दर से ग्रोथ दर्ज की गई है। अमेरिका, यूरोप और वैश्विक मार्केट में कंपनी ने क्रमशः 15.6 फीसदी, 11.1 फीसदी और 13.4 फीसदी की दर से ग्रोथ किया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS