ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिज़नेस
थोक महंगाई : 3.93% खाद्य वस्तुओं में वृद्धि
By Deshwani | Publish Date: 14/12/2017 2:56:02 PM
थोक महंगाई : 3.93% खाद्य वस्तुओं में वृद्धि

नई दिल्ली, (हि.स.)। केंद्र सरकार ने गुरूवार को थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए। इसमे मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर नवंबर, 2017 के दौरान, नवंबर, 2016 की तुलना में, 3.93 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 3.59 प्रतिशत से 1.8 प्रतिशत बढ़कर 150.6 अंक हो गया। ऐसा पान के पत्ते (12 %), अंडे (11 %), फल एवं सब्जियों (7 %), मछली समुद्री, मांस और भैंस के मांस, सुअर का मांस, मसालों और गेहूं (प्रत्येक 1%) के दाम बढ़ने के कारण हुआ। हालांकि, रागी एवं चना (प्रत्‍येक 7%), मक्का और ज्वार (प्रत्येक 4%), उड़द और राजमा (प्रत्येक 3%), अरहर, मटर / चावली, मसूर, बाजरा और मूंग (प्रत्येक 2%) और पोल्ट्री चिकन एवं जौ (प्रत्येक 1%) के दाम घट गए।

‘गैर-खाद्य पदार्थ’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 119.2 अंक से 1.9 प्रतिशत घटकर 116.9 अंक रह गया। ऐसा टैनिंग सामग्री (35%), चारा (10%), कच्चे रबर, कच्चे रेशम और कच्ची जूट (प्रत्येक 4%), खाल (कच्ची), अरंडी बीज और सोयाबीन (प्रत्येक 3%), मेस्ता और कॉयर फाइबर (प्रत्येक 2%) और कुसुम (कार्दी बीज) एवं ग्वार बीज (प्रत्येक 1%) के दाम घटने से संभव हुआ। हालांकि, कोपरा (नारियल) (3%), कच्चे ऊन, पुष्‍पकृषि एवं कपास के बीज (प्रत्येक 2%), रेपसीड एवं सरसों के बीज और कच्ची कपास (प्रत्येक 1%) के दाम बढ़ गए।

‘खनिज’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 120.8 अंक से 7.0 प्रतिशत बढ़कर 129.3 अंक हो गया। ऐसा लौह अयस्क (14%), तांबा सांद्र (12%), सीसा सांद्र (4%), जस्ता सांद्र (3%), मैंगनीज अयस्क (2%) और फास्फोराइट (1%) के दाम बढ़ने के कारण हुआ। हालांकि, सिलि‍मैनाइट (12%) और बॉक्साइट (3%) के दाम घट गए।

केंद्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने मंगलवार को भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर दो महत्वपूर्ण आंकड़े जारी किए थे। सीएसओ ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के नवम्बर, 2017 माह के आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक नवम्बर माह में महंगाई दर 4.88 फीसदी रही। वहीं औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अक्‍टूबर, 2017 में आईआईपी 123.0 अंक रहा, जो अक्‍टूबर, 2016 के मुकाबले 2.2 फीसदी ज्‍यादा है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 

मंगलवार को नवम्‍बर, 2017 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 4.79 फीसदी रही, जो नवम्‍बर, 2016 में 4.13 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर नवम्‍बर, 2017 में 4.90 फीसदी आंकी गयी, जो नवम्‍बर 2016 में 3.13 फीसदी थी। ये दरें अक्‍टूबर, 2017 में क्रमशः 3.36 तथा 3.81 फीसदी थी।

भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने मंगलवार को औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) आंकड़े जारी किए थे। उसमें अक्‍टूबर, 2017 में औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) 123.0 अंक रहा, जो अक्‍टूबर, 2016 के मुकाबले 2.2 फीसदी ज्‍यादा है। इसका मतलब यही है कि अक्‍टूबर, 2017 में औद्योगिक विकास दर 2.2 फीसदी रही। इसी तरह अप्रैल-अक्‍टूबर, 2017 में औद्योगिक विकास दर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.5 फीसदी आंकी गई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS