ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
ग्लोब इंटरनेशनल को ढाई लाख की सहायता राशि स्वीकृत
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2017 5:04:56 PM
ग्लोब इंटरनेशनल को ढाई लाख की सहायता राशि स्वीकृत

जयपुर, (हि.स.)। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि राज्य की नई एमएसएमई पॉलिसी 2015 के तहत् जयपुर की ग्लोब इंटरनेशनल कैरियर्स लिमिटेड को लघु एवं मध्यम उद्योग एक्सचेंज (एसएमई एक्सचेंज) के माध्यम से पूंजी उगाहने पर हुए व्यय के विरुद्ध ढाई लाख रुपए की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। 
प्रमुख सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सचिवालय में राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम सहायता योजना की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में ग्लोब इंटरनेशनल को सहायता राशि स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। 
उन्होंने बताया कि राज्य में नवंबर 2015 से लागू एमएसएमई पॉलिसी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को कारोबार के लिए पूंजी उगाहने से लेकर अन्य चुनिंदा गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इससे राज्य की एमएसएमई इकाइयों को आवश्यक सहयोग व सहायता मिल पाती है। उन्होंने बताया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक उद्यमी लाभान्वित हो सकें।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एमएसएमई उद्यम सहायता योजना में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति में उद्योग आयुक्त के साथ ही राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, रीको और वित्त विभाग के प्रतिनिधि सदस्य हैं। 
उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने बताया कि एमएसएमई पॉलिसी के तहत उद्योगों को सहायता के लिए गठित समिति की बैठक अब नियमित रूप से होगी। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्रों को निर्देश दिए कि जिलों में पॉलिसी के तहत प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रस्तावित उद्योग का दौरा कर विस्तृत टिप्पणी के साथ प्रस्ताव भिजवाए ताकि समय पर निर्णय होने से उद्योगों को समय पर सहायता राशि जारी हो सके। 
मीणा ने बताया कि भविष्य में समिति की बैठकों में संबंधित महाप्रबंधकों और संबंधित औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधियों को भी बैठक की सूचना ईमेल, पत्र आदि के माध्यम से सूचना दी जाएगी ताकि अपना पक्ष रख सकें। राज्य स्तरीय बैठक में राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव केसीए अरुण प्रकाश, रीको के महाप्रबंधक वित पी.के. खेतान, वित विभाग के उपसचिव दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेषक उद्योग पी.के. जैन और उपनिदेशक उद्योग एसएल पालीवाल ने हिस्सा लिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS