ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नाबालिग लड़कियों से आर्केष्ट्रा में लिया काम तो होगी सख्त कार्रवाई: डीएसपी
By Deshwani | Publish Date: 20/2/2018 7:37:07 PM
नाबालिग लड़कियों से आर्केष्ट्रा में लिया काम तो होगी सख्त कार्रवाई: डीएसपी

रक्सौल। अनिल कुमार


भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के इलाके में संचालित आर्केष्टा में लड़कियों व महिलाओं का किसी प्रकार का शोषण न हो, इसको लेकर प्रयास संस्था के तत्वावधान में आर्केष्टा संचालकों की एक बैठक संपन्न हुई। मौजे स्थित प्रयास संस्था के कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने की। बैठक के दौरान आर्केष्टा संचालको को निर्देश दिया गया कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि आर्केष्टा में नाबालिग लड़कियों से काम नहीं लिया जाये। नाबालिग लड़की को आर्केष्टा में रखने वाले संचालकों पर विधि संवत‍् कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही जो बालिग लड़कियां आर्केष्टा में काम करती है उनकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेवारी आर्केष्टा संचालक को करने का निर्देश दिया गया। डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि लड़कियों का मेडिकल चेकअप होना चाहिए और उनका पार्टी रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि नियम के विपरीत काम करने वाले कानून के दायरे में आएंगे और उनपर विधि संवत‍् कार्रवाई होगी। बैठक को एसएसबी के क्षेत्र संगठन उमेद कोरंगा ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन रक्सौल प्रयास के समन्वयक सोनेलाल ठाकुर ने किया। मौके पर सिसवा पंचायत के मुखिया विजय यादव, प्रयास मोतिहारी के प्रबंधक विजय कुमार शर्मा, राज कुमार, आरती कुमारी रूपा कुमारी,मौशम कुमार सहित दर्जनों की संख्या में आर्केष्टा संचालक मौजूद थे।। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS