ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
अरेराज में गृहस्वामी की गैरमौजूदगी का चोरों ने उठाया फायदा, घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी
By Deshwani | Publish Date: 20/1/2018 8:25:47 PM
अरेराज में गृहस्वामी की गैरमौजूदगी का चोरों ने उठाया फायदा, घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


अरेराज के वार्ड पांच स्थित एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात लोहे के मुख्य गेट में लगे ताले को तोड़ घर में प्रवेश कर पचास हजार से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना उस वार्ड के पार्षद ने अरेराज ओपी व गृहस्वामी को फोन पर दी। मालूम हो कि वार्ड पांच के रूपेश पांडेय अपने परिवार के साथ कई वर्षों से मुम्बई में रहते हैं। रूपेश के भाई अवनीश पांडेय का साला गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव के सुधीर कुमार दो वर्षों से उसी घर में रहकर पढ़ाई करता है। सुधीर शुक्रवार को प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के बाद अपने घर सरेया चला गया। जिसका लाभ लेते हुए चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर में प्रवेश कर गये। घर के तीन कमरे का ताला तोड़ कमरे में रखे गोदरेज, आलमारी व पेटी को तोड़ गैस सिलिंडर, हार्ड डिस्क, वूफर, नगद पचीस सौ रुपये, कीमती कपड़े व जेवरात की चोरी कर ली। सुबह में सुधीर जब गांव से अरेराज लौटा तो उसके जीजा के घर का ताला टूटा हुआ था और सामान घर में बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना उनके अगल- बगल के लोगों को दी। सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद अंशु पाण्डेय के पति रन्टू पाण्डेय ने इसकी सूचना ओपी पुलिस को दी। सूचना पर ओपी थाना के जमादार अजित कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ओपीध्यक्ष अशोक कुमार ने बहुत जल्द ही मामले का उद्भेदन कर देने का दावा किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS