ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
दलाई लामा ने बिहार में शराबबंदी के लिए नीतीश कुमार की प्रशंसा की
By Deshwani | Publish Date: 16/1/2018 7:33:25 PM
दलाई लामा ने बिहार में शराबबंदी के लिए नीतीश कुमार की प्रशंसा की

गया (हि.स)।  बिहार के गया जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने राज्य में शराबबंदी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदम की सराहना करते हुए कहा कि इसके बंद होने से बिहार को लाभ होगा ।

कालचक्र मैदान में विशेष पूजा अर्चना के बाद श्रधालुओं को दीक्षा देते हुए उन्होंने मंगलवार को कहा कि महात्मा गांधी भी शराब को बंद कराना चाहते थे।  हत्या, चोरी, झूठ, व्यभिचार और शराब से दूर रहने की लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दीक्षा लेनेवालों को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए 1 पंचशील के पाठ की व्याख्या करते हुए उन्होंने कि शराब से किडनी खराब हो जाती है।

दलाई लामा ने लोगों से शराब का सेवन त्यागने की अपील करते हुए कहा कि यदि इसका सेवन पूरी तरह छोड़ दिया जाए तो बेहतर है पर यदि एस अ ण हो पाए तो इतना भी पीना उचित नहीं कि नशे में धुत्त हो जाएँ ।

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि आचार्य के आसन पर बैठ कर झूठ बोलना महापाप है 1 उन्होंने लोगों से स्वार्थ त्याग कर परमार्थ करने का संदेश देते हुए कहा कि बोधित्व की प्राप्ति हृदय में निष्ठा और चित्त में उत्साह से ही सम्भव है 1 स्वार्थी चित्त को एक तरह की बुराई बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे क्लेश पैदा होता है 1 स्वार्थ की भावना का त्याग करने से सुख की प्राप्ति होती है ।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS