ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चकिया में स्कार्पियाे समेत 5 कार्टून शराब व 500 ग्राम चरस जब्त, आधा दर्जन तस्कर धराए
By Deshwani | Publish Date: 15/12/2017 9:10:58 PM
चकिया में स्कार्पियाे समेत 5 कार्टून शराब व 500 ग्राम चरस जब्त, आधा दर्जन तस्कर धराए

- गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखी थी उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस अब रखेगी वीआईपी नंबर पर भी विशेष नजर

चकिया। रूबी सिंह

चकिया पुलिस ने एनएच 28 पर स्थित टॉल प्लाजा के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उत्तरप्रदेश सरकार लिखी उजले रंग की स्कॉर्पियो से 5 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ शराब माफिया गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा। छापेमारी में चकिया इंस्पेक्टर सहथानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,पीपराकोठी थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। वहीं पकड़े गए शराब कारोबारियों में मधुबन थाना क्षेत्र के माड़ीपुर माल निवासी विकास कुमार, पश्चिम चंपारण के बगहा थाना क्षेत्र के खैरटवा निवासी संतोष यादव, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पडरौना थाना अंतर्गत बेतिया निवासी मुन्ना अंसारी, इसी जिला के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पड़री पिपरपाती निवासी जितेंद्र यादव, इसी जिला के तरैया सुजान थानांतर्गत तमकुइराज निवासी सुजाईद अली व सीतामढ़ी शहर के मेहसौल निवासी जितेंद्र यादव शामिल हैं। ये सभी स्कोर्पियो से हरियाणा से शराब लेकर जा रहे थे। पकड़े गए पांच शराब कारोबारी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया, जबकि एक सुजाईद अली की हालत बिगड़ने पर स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। इधर चकिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वीआईपी नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की जा रही है, जिसपर पुलिस निगाह रख रही है ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS