ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
दो दिसम्बर तक दे सकेंगे नवोदय की प्रवेश परीक्षा के आवेदन
By Deshwani | Publish Date: 24/11/2017 6:51:11 PM
दो दिसम्बर तक दे सकेंगे नवोदय की प्रवेश परीक्षा के आवेदन

- 25 नवंबर से बढ़कर हुआ दो दिसम्बर

पीपराकोठी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 2 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है. पहले यह 25 नवंबर तक निर्धारित थी, परंतु आवेदन की संख्या में कमी को देखते हुए आवेदन लेने की तिथि में परिवर्तन किया गया है. नामांकन के लिए इच्छुक छात्र- छात्रा के अभिभावक आफ लाइन भी आवेदन कर सकेंगे. संस्थान ने पूर्व में केवल आनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया था. परंतु इस प्रक्रिया में अभिभावकों को हो रही परेशानी को देखते हुए आफलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया है. चयन परीक्षा आगामी 10 फरवरी 18 को होनी है. इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अंजुम अर्सी ने बताया कि वैसे छात्र व छात्रा आवेदन कर सकेंगे जो किसी भी सरकारी तथा मान्यता प्राप्त स्कूल में वर्ग तीन व चार में अध्ययन के साथ शैक्षणिक सत्र 2017-18 में वर्ग पांच में अध्ययनरत हो. उन्होंने कहा कि 2 दिसम्बर तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में बताया कि आन लाइन आवेदन को संबंधित प्रधानाध्यापक से सत्यापित करा कर किसी भी सीएससी में आवेदन किया जा सकता है. वही आफ लाइन व आनलाइन के आवेदन अलग-अलग है. आवेदन नवोदय विद्यालय व बीइओ कार्यालय के साथ संस्थान की साइट से प्राप्त कर संबंधित प्रधानाध्यापक से सत्यापित करा कर सीधे नवोदय विद्यालय में जमा कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 75 फीसदी ग्रामीण व 25 फीसदी शहरी क्षेत्रों के छात्र- छात्राओं का नामांकन होना है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर स्कूल से कम से कम दो-दो छात्र इस फॉर्म को अवश्य भरें.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS