ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
खाद्यान्न कालाबाजारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने एमओ को घेरा, किया हंगामा
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2017 6:57:43 PM
खाद्यान्न कालाबाजारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने एमओ को घेरा, किया हंगामा

- डीलरों ने गोदाम पर ही बेच दिया 650 क्लिंटल खाद्यान्न, एमओ ने जांच में पाई गड़बड़ी

पीपराकोठी। सौरभ राज पप्पू


प्रखंड क्षेत्र की बाढ़ प्रभावित पंचायत दक्षिणी ढेकहां के डिलरों द्वारा सितम्बर माह के खाद्यान्न के कालाबाजारी करने को लेकर सोमवार को सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने एमओ कमलेश कुमार किंकर को घंटों घेरकर हंगामा किया. बाद में एमओ ने सभी उपभोक्ताओं की शिकायत को कलमबंद कर उच्चाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखने के बात पर लोगों ने उन्हें छोड़ा. एमओ श्री किंकर ने डीलर सिकंदर चौधरी के यहां जांच की, जहां जांच में स्टाॅक निल पाया गया। वहीं बिन्देश्वर प्रसाद चौरसिया के यहां स्टाॅक चेक में पाया कि पंजी में जुलाई माह का वितरण का संधारण था, जबकि अगस्त व सितम्बर माह का संधारण नहीं था. ग्रामीणों का कहना था कि एक तो हम लोग बाढ़ के कारण बूरी तरह बर्बाद हो गये. उपर से डीलर द्वारा अगस्त माह के खाद्यान्न का उठाव किया गया, लेकिन उसी समय बाढ़ आने के कारण वितरण नहीं हुआ. इधर पंचायत के सभी डीलरों ने 22 सितम्बर को गोदाम से ही 650 क्लिंटल खाद्यान्न बेच दिया और अगस्त में किये गए उठाव का वितरण कर कार्ड पर एक माह के खाद्यान्न देकर दो माह का वितरण दर्ज किया जा रहा है. डीलरों द्वारा हर एक माह के अंतराल पर राशन को बेच दिया जाता है.  इस संबंध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजदेव प्रसाद सिंह ने इसकी सूचना रविवार को मोबाइल पर सदर एसडीओ व डीएम को भी दी. सूत्रों की मानें तो अधिकारी को सूचना देते ही प्रखंड के कथित दलाल द्वारा मामले को दबाने की पहल रविवार की शाम से ही चल रही है. और कुछ प्रमुख लोगों को लाखों रुपये ले लेने का प्रलोभन दिया गया है. बताया जाता है कि आपूर्ति के खेल में जिला से लेकर वार्ड स्तर पर दलाल बैठे हैं. जो इस कालाबाजारी के खेल में डीलर का साथ देते हैं. जददू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी ने कहा कि राशन किरासन के खेल में डिलरों के सर पर कुछ अधिकारी का भी हाथ है. जिसकी बदौलत ये डीलर खुलेआम कालाबाजारी करते हैं. इस संबंध में एमओ श्री किंकर ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर आज ही कार्रवाई के लिए सदर एसडीओ को लिखा जाएगा.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS