ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
बहरागोड़ा अग्निकांड, दो महिला और एक बच्ची समेत नौ की मौत
By Deshwani | Publish Date: 25/9/2017 11:20:13 AM
बहरागोड़ा अग्निकांड, दो महिला और एक बच्ची समेत नौ की मौत

जमशेदपुर, (हि.स.)। बहरागोड़ा के बड़शोल थाना क्षेत्र के कुमारडुबी के तीन तल्ला घर मे रखे विस्फोटक में लगे आग से अभी तक दो महिला और एक बच्ची समेत नौ की लोगों की मौत हो चुकी है। वही इसमे तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। इस बात की पुष्ठी घाटशिला के एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने की। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में आठ शव निकाले गए हैं। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

इस घटना मे गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू करीब दस घंटे के प्रयास के बाद पाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस घर में विस्फोट के बाद आग फैली है जानकारी मिली है कि उसमे पटाखा का भंडारण भी किया जाता था और पटाखे बनाए भी जाते थे। फिलहाल अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आग बुझाने मे कुल पांच दमकल लगाए गए हैं। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

इस घटना के बाद स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इतने सारे पटाखा भंडारण कैसे हुए ये जांच का विषय है। इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि इस प्रकार की घटना और कही नहीं हो। सराकार से उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग की थी। जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। सरकार के ओर से इस मामले को लेकर आदेश आ गया है। आदेश के मुताबिक मृतकों के परिजन को दो लाख और घायलों को पचास हजार दिए जाएंगे। 

बहरागोड़ा अग्निकांड: मुख्यमंत्री ने की दो-दो लाख देने की घोषणा

 जमशेदपुर के बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने एवं गैस सिलेंडर के फटने से आठ लोगों दुखद मृत्यु की घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सहायता के रुप में दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है ।

इस हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाने की भी घोषणा की गई है। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बताया की कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त तथा डीआईजी पूरे मामले की जांच करेंगे। तथा संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS