ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बरौनी उर्वरक कारखाने के पुनरूद्धार से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगें : पारस
By Deshwani | Publish Date: 23/9/2017 7:10:06 PM
बरौनी उर्वरक कारखाने के पुनरूद्धार से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगें : पारस

पटना ( हि.स )। बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बरौनी खाद फैक्ट्री के पुनरूद्धार के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 6500 करोड़ रूपये के आवंटन के लिए केन्द्र की सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि 17 वर्षों से बन्द पड़े बरौनी उर्वरक कारखाने के पुनरूद्धार से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगें और बिहार के विकास को नयी गति एवं उर्जा मिलेगी।
 
पह्सुपति पारस ने यहाँ शनिवार को कहा कि इस बंद पड़े कारखाने के चालू हो जाने से यूरिया के आयात में कमी आयेगी साथ ही साथ उत्पादन सुचारू होने से बिहार के अलावा –झारखंड , उत्तरप्रदेश , पष्चिम बंगाल के किसानों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर खाद उपलब्ध होने से इसकी ढुलाई के खर्च में भी कमी आयेगी।
 
मंत्री ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और मुख्यतः बिहार जैसे प्रदेश जहाँ अधिकांश आबादी कृषि पर आधारित है वैसे प्रदेश के मुख्य कारखानों में एक बरौनी खाद्य फैक्ट्री के 17 वर्षों से बन्द पड़े रहने के कारण प्रदेश को और देश को काफी आर्थिक क्षति हुई है और प्रदेश के किसानों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी इस संयत्र को चालू कराने के लिए अथक प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि आज उनके प्रयासों को प्रधानमंत्री ने सराहा और उसे अमलीजामा पहनाया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS