ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
देश का सर्वोत्कृष्ट प्रबंधन संस्थान बनेगा बिहटा का विकास प्रबंधन संस्थान : नीतीश कुमार
By Deshwani | Publish Date: 22/9/2017 7:46:50 PM
देश का सर्वोत्कृष्ट प्रबंधन संस्थान बनेगा बिहटा का विकास प्रबंधन संस्थान : नीतीश कुमार

 पटना,  (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पटना जिला के बिहटा मेगा इंडस्ट्रीय मेगा पार्क में 15 एकड़ में बनने वाला विकास प्रबंधन संस्थान अन्य प्रबंधन संस्थानों से ​अलग होगा। शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विकास प्रबंधन संस्थान सोसायटी की चतुर्थ बैठक हुई । उन्होंने निर्देश दिया कि विकास प्रबंधन संस्थान का स्थायी कैम्पस बहुआयामी प्रकृति के अनुरूप हो। इसका परिसर इस ढंग से विकसित एवं डिजाईन किया जाना चाहिये कि इसके प्रतिभागियों यथा- सरकारी गैर सरकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शिक्षण हेतु एक उचित और सहयोगी वातावरण प्राप्त हो सके। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान एक नई तथा विकसित हो रही संस्था है। उन्होंने निर्देश दिया कि संस्थान को प्रारंभ से ही आवश्यक सुविधा तथा क्षमता प्रदान की जाय ताकि इसके प्रतिभागियों तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों को उच्चस्तरीय सुविधा तथा प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। 

बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास प्रबंधन संस्थान के विजन तथा बिहार के विकास के लिये किये जा रहे संस्थागत प्रयासों की प्रशंसा की गयी। उन्होंने विकास प्रबंधन संस्थान द्वारा शराबबंदी के कारण महिलाओं, बच्चों तथा परिवारों पर पड़ रहे सकारात्मक प्रभावों के संबंध में किये गये अध्ययन तथा साथ ही साथ संस्थान द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के बीच नेतृत्व क्षमतावर्द्धन हेतु किये जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने महात्मा गाॅधी द्वारा स्थापित किये गये बुनियादी विद्यालयों को पुनर्जीवित करने हेतु विकास प्रबंधन संस्थान द्वारा शुरू की जाने वाली योजना की सराहना की तथा महात्मा गाॅधी के बुनियादी शिक्षण संबंधी विचारों को आज के परिप्रेक्ष्य में ज्यादा से ज्यादा प्रासंगिक बनाने हेतु अध्ययन करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने स्थानीय स्वायत शासन निकायों के प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण हेतु विकास प्रबंधन संस्थान को पर्याप्त जगह उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। 

बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पूर्व मुख्य सचिव तथा विकास प्रबंधन संस्थान के बोर्ड आॅफ गवर्नस के चेयरमैन अनूप मुखर्जी, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, प्रधान वित्त विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी, सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास श्री चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन प्रधान सचिव एन न0 विजय लक्ष्मी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुरूगन डी, कम्फेड की प्रबंध निदेशक सीमा त्रिपाठी, निदेशक विकास प्रबंधन संस्थान प्रो केभी राजू सहित विकास प्रबंधन संस्थान के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS