ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के जितना में बारिश में घर गिरा, महिला की दबकर मौत
By Deshwani | Publish Date: 13/8/2017 8:29:37 PM
मोतिहारी के जितना में बारिश में घर गिरा, महिला की दबकर मौत

घोड़सहन से राजू सिंह।


मोतिहारी।
जितना थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर में बीती देर शनिवार की दे रात घर गिरने से दबकर घायल एक महिला की ईलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश के कारण पुराना जर्जर मकान गिर गया। पंचायत के मुखिया शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रात करीब 1 बजे अचानक घर गिर जाने से घर में सोयी करीब 65 वर्शीय मुस्मात पन्ना देवी घायल हो गई। आनन-फानन में पुत्र लालबाबू पासवान व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए महिला को स्थानीय पीएचसी में लाया गया। जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया। परिजनों के द्वारा महिला को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परन्तु वहां से भी रेफर कर दिया गया। जहां से एक चर्चित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने के लिए लाने के क्रम में रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद उसके शव को परिजन ने घर लाया गया। सूचना पर पहुंचे पदाधिकारियों व थानाध्यक्ष के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया। वहीं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम शव को पुनः मोतिहारी भेज दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS