ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
केंद्र बनाए किंगफिशर की जांच के लिए समिति : संसदीय समिति
By Deshwani | Publish Date: 13/8/2017 2:11:09 PM
केंद्र बनाए किंगफिशर की जांच के लिए समिति : संसदीय समिति

 नई दिल्ली, (हि.स.)। संसदीय स्थायी समिति ने केंद्र सरकार को दिवालिया हो चुकी विमान सेवा कंपनी किंगफिशर पर ‘बकाया बढ़ने देने’की जिम्मेदारी तय की जांच के समिति बनाने की सलाह दी है। जिसकी जिम्मेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को सौंपी गई है।

केंद्र ने परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति पर संसद की स्थायी समिति को बताया कि जांच के समिति की अध्यक्षता एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई है। जो ये जांच करेंगे कि किंगफिशर के पास बकाया बढ़ने देने के लिए कौन से अधिकारी जिम्मेदार हैं और सुझाव देगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनायें दोहराई न जा सकें। 
समिति को दी गई जानकारी के अनुसार, प्राधिकरण के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों और हवाई अड्डों को निर्देश दिये गये हैं कि वे भविष्य में इस तरह के मामले की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करें। 
आंतरिक समिति की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने इस मामले में आगे कार्रवाई करने का समिति को आश्वासन भी दिया है। संसदीय समिति ने सरकार से कहा, ‘आंतरिक समिति की जांच में दोषी पाये गये जवाबदेह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।‘
उल्लेखनीय है कि किंगफिशर पर 31 दिसंबर 2016 तक एएआई का 294.69 करोड़ रुपये बकाया था जिसे प्राधिकरण के बही खातों में बट्टे खाते में डाला जा चुका है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS